भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कोझीकोड के बिजनेस इन्क्यूबेटर ‘लेबोरेटरी फॉर इनोवेशन वेंचरिंग ऐंड एंट्रेप्रेन्योरशिप (लाइव) ने इंडियन बैंक के साथ एक करार किया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के साथ एक स्टार्टअप वित्तपोषण योजना ‘इंडस्प्रिंग बोर्ड’ की शुरुआत हुई है जिसके तहत शुरुआती चरण के स्टार्टअप को 50 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान देकर उन्हें समर्थन दिया जाएगा।
एमओयू पर हस्ताक्षर आईआईएमके के निदेशक प्रो. देबाशीष चटर्जी और इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक आमिन सिद्दकी की उपस्थिति में किए गए। बयान के अनुसार स्टार्टअप को दिये जाने वाले ऋण का उपयोग परिचालन व्यय और पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। इसमें कार्यशील पूंजी, अचल संपत्तियों की खरीद और अन्य खर्च शामिल हैं।
केंद्रीय कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने सोमवार (10 जनवरी, 2022) को पहले स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का उद्घाटन किया। उन्होंने इनोवेशन इकोसिस्टम के स्टेकहोल्डर्स से देश को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के टॉप 25 देशों में लाने की कोशिश करने को कहा। पीयूष गोयल ने कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 2014 के 76वें स्थान से 2021 में 46वें स्थान पर भारत को ले जाने के पीछे हमारे स्टार्टअप प्रमुख कारण हैं।
इस कार्यक्रम मकसद देश के प्रमुख स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर्स, इनक्यूबेटरों आदि को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। वहीं सरकार इन्हें एक मंच पर लाकर तहत एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना चाहती है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग 10-16 जनवरी से पहली बार इसका आयोजन कर रहा है।
60,000 से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता – वर्चु्अली सप्ताह भर चलने वाले इनोवेशन वीक का उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाना है। वहीं इसे पूरे भारत में एंटरप्रेन्योरशिप के प्रसार और गहराई को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। पीयूष गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय अब एक घंटे में कम से कम चार स्टार्टअप को मान्यता देने की स्थिति में है। वहीं सरकार ने अब तक 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता दी है।
मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को मिलेगी सहायता- केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को तकनीकी और वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है। इसके लिए एंटरप्रेन्योर को पूरी जानकारी मुहैया करानी होती है।
(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)