WhatsApp ने गुरूवार को फिंगरप्रिंट लॉक फीचर की घोषणा की। फेसबुक के इंस्टैंट मैसेंजिंग ऐप WhatsApp के लिए भी अब फिंगरप्रिंट लॉक सिस्टम लॉन्च कर दिया गया है। फीचर फरवरी 2019 से iPhone यूज़र्सस के लिए टच आईडी ( फिंगरप्रिंट रिकग्निशन) और फेस आईडी ( फेशियल रिकग्निशन) का फीचर पहले से ही उपलब्ध है।WhatsApp ने यह फीचर अब एंड्राएड के लिए लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स अब ऐप को अनलॉक कर पाएंगे।

WhatsApp Fingerprint Lock को लगाने के लिए एंड्रॉयड यूजर को सेटिंग्स में जाना होगा, यहां जाकर अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करें फिर प्राइवेसी के विकल्प पर जाएं फिंगरप्रिंट लॉक पर किल्क करें। फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ऐनेबल करने के बाद यूजर अपना पैटर्न तय करें। खबर है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर जल्द ही जारी हो सकता है।इस फीचर की बात करें तो आईफोन यूजर्स को एक फायदा यह होगा कि यूजर फेसलॉक का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके अलावा यूजर यह भी चुन सकते हैं कि ऐप कितने समय में अपने आप लॉक हो जाएगा, बंद होने के तुरंत बाद से, 1 मिनट के बाद या 30 मिनट के बाद। यूजर यह भी चुन पाएंगे कि उनके मैसेज का कंटेंट नोटिफिकेशन में दिखाई देगा या नहीं।यह फीचर ऐसे में आया है जब व्हाट्सएप हाल ही में हैक होने को लेकर सुर्खियों में आया है। हैक होने को लेकर कंपनी ने स्पाइवेयर निर्माता एनएसओ ग्रुप के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है।कहा जा रहा है कि यह हैक इस कंपनी के चलते ही संभव हो पाया।