अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई है। गर्मियों के सीजन में लोग एयर कंडीशनर (Air Conditioner) का इस्तेमाल करते है। पिछले करीब 5 महीनों से एसी बंद थे लेकिन अब फिर से लोग एसी का उपयोग शुरू कर रहे। लोग नए एसी भी खरीद रहे हैं। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले आपको कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए। आइये जानते हैं कि एसी का उपयोग कैसे शुरू करें-
- यदि आप AC का उपयोग करते हैं तो आपको उसकी समय-समय पर सर्विसिंग करानी चाहिए। यदि कोई खराबी है तो उसे रिपेयर भी तुरंत करवा लेना चाहिए। अगर आप सीजन में AC शुरू करने से पहले उसे रिपेयर या सर्विसिंग नहीं कराते हैं, तो दिक्कत आ सकती है।
- सीजन के शुरुआत में AC के गैस का भी ख्याल रखना होता है। यदि आप सीजन की शुरुआत में AC को रिपेयर नहीं कराते हैं तो एसी में गैस लीकेज की समस्या आ सकती है। यदि यह समस्या आ गई तो आपको अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है।
- विंडो एसी में गैस लीकेज की समस्या स्प्लिट एसी से अधिक देखने को मिलती है। इसे ठीक कराने के लिए वेल्डिंग कराने की जरूरत पड़ती है।
- AC में गैस लीकेज की समस्या कार्बन अधिक जमने की वजह से होता है। इसलिए इसको हमेशा सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। आपको हर साल AC का फिल्टर बदलना चाहिए, ताकि ऐसी कोई बड़ी समस्या ना आए।
- अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार गंदे एयर फिल्टर आपके एसी की ऊर्जा खपत को 15% तक बढ़ा सकते हैं। उर्जा खपत को कम करना अब के समय में काफी महत्वपूर्ण है।
- बढ़ी हुई एयर कंडीशनर दक्षता के लिए एक समान तापमान बनाए रखना और बड़े पैमाने पर तापमान परिवर्तन करने से बचना काफी महत्वपूर्ण है। यह अक्सर बढ़े हुए ऊर्जा बिलों के पीछे मुख्य कारणों में से एक है। गर्मी के दौरान अपनी कूलिंग को पूरी तरह से बढ़ाना या घटाना सही नहीं है।
- जब तापमान को घर के अंदर बनाए रखने की बात आती है, तो आर्द्रता (humidity) सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। Humidity की सीमा घर के अंदर 30% से 50% तक होनी चाहिए।