आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) इस कार्ड को जारी करता है। आधार कार्ड में एक नागिरक की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं।

अक्सर देखने को मिलता है जब यूजर नए एड्रेस पर शिफ्ट हो जाता है। ऐसे में उसके पास नए पते का कोई प्रमाण नहीं होता। वह अपने आधार में एड्रेस अपडेट करवाना चाहता है। ऐसे में आधारकार्डधारक को समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं। ऐसे में तब भी आप आधार में पता बदल सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर एड्रेस वेलिडेशन लेटर पाने के लिए आवेदन करना होता है।

यह लेटर पते पर डिलीवर कर दिया जाता है जिसमें सीक्रेट कोड होता है। इस कोड को दर्ज करने के बाद ही ऑनलाइन एड्रेस अपडेट के लिए आवेदन स्वीकार होता है।

ऐसे पाएं एड्रेस वैलिडेशन लेटर: इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए ‘रिक्वेस्ट फॉर एड्रेस वैलिडेशन लेटर’ का विकल्प चुनना होता है। आगे रिक्वेस्ट देने के लिए एड्रेस लेंडर (वर्तमान निवास स्थान का मालिक) या फिर वेरिफायर से उनका आधार इस्तेमाल करने के लिए अनुमति लेनी होती है। एड्रेस लेंडर या वेरिफायर परिवार का सदस्य, दोस्त और मकान मालिक हो सकता है, जहां पर वह शख्स उस वक्त रह रहा हो।

एड्रेस वैलिडेशन लेटर के साथ यह है अपडेशन का तरीका:-

– uidai.gov.in की वेबसाइट खोलें
आधार नंबर की मदद से लॉग इन कर लें
– वैलिडेशन लेटर पर जो सीक्रेट कोड हो, वह भरें
– पता चेक करने के लिए ‘प्रीव्यू’ का बटन दबाएं
– अब रिक्वेस्ट सब्मिट करें और यूआरएन सेव कर लें।