Aadhaar Update Checklist: नौकरी के चलते अक्सर लोगों का पता बदल जाता है यानी नौकरी के चलते लोगों को अपना मूल निवास छोड़कर अन्य शहर और इलाकों में जाना पड़ता है। ऐसे में आधार कार्ड पर सही पता होना जरूरी है। वैसे भी आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर कई जरूरी प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जाता है।

UIDAI के मुताबिक अब नए पते के हिसाब से आपके आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है।UIDAI के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि अगर आप आपने आधार कार्ड का पता अपडेट कराने के लिए रेंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट जिस पर आप का नाम हो उसका इस्तेमाल करें। ऑनलाइन अपडेट के लिए पूरे दस्तावेज स्कैन करें और उसे पीडीएफ बनाकर अपलोड कर दें।

क्या है प्रक्रिया: UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें। इसके बाद एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें।इसके बादनई विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें।आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें। इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं।आप महज एक मिनट में आधार एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन के अलावा आप यह पता आधार केंद्र पर भी करा सकते हैं। आधार सेंटर पर आप नाम, पता, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो व बायोमेट्रिक डिटेल्‍स व अन्य जानिकारियां अपडेट करा सकते हैं।