How To Verify Aadhaar Number Online: अक्सर लोग किरायेदार रखने या किसी शख्स को नौकरी पर रखने से पहले उसका आधार वेरिफाई नहीं करते। नतीजन किसी तरह की गड़बड़ होने पर वह बाद में पछतावा करते हैं। आधार किसी की भी पहचान को बताने वाला एक अहम दस्तावेज है। आधार में किसी भी शख्स की बॉयोमेट्रिक पहचान, पता, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी होती है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण होता है इसमें छपा 12 अंकों को यूनिक नंबर।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की ओर से जारी होने वाले इस कार्ड को वेरिफाई करने की भी सुविधा मिलती है। यूआईडीएआई के मुताबिक हर 12 अंकों वाला यूनिक नंबर आधार कार्ड नंबर नहीं हो सकता।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब नकली आधार कार्ड और नकली यूनिक नंबर छपवा कर फ्रॉड को अंजाम दिया गया है। फर्जी आधार तो बनवाया जा सकता है पर यूआईडीएआईकी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सही जानकारी मिल जाती है।
ऐसे में आपके साथ किसी तरह की फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए आप सबसे पहले आधार को वेरिफाई जरूर करें। आधार वेरिफाई करने का प्रॉसेस बेहद ही आसान है जिसमें आपको कुछ ही मिनट लगेंगे। इसके लिए ये है पूरा प्रॉसेस:-
– आधार वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सबसे पहले http://www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा
– इसके बाद ‘My Aadhaar’ पर ‘Aadhaar Services’ सेक्शन में जाना होगा
– यहां आपको ‘Verify Aadhaar Number’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
– यहां Aadhaar Number और Security Code डालकर ‘Verify’ पर क्लिक करें
– इसके बाद आधार कार्ड धारक की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी।