#MYAadhaaronline प्रतियोगिता की तारीख बढ़ाकर 8 जुलाई से 22 जुलाई कर दी गई है। यानी आधार यूजर्स के पास 30 हजार रुपए जीतने का मौका अभी भी है। दरअसल हाल ही में यूनीक आईडेंटिफिकेशन ऑफ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने एक प्रतियोगिता की शुरुआत का एलाना किया था जिसमें कोई भी व्यक्ति 30 हजार रुपए तक का कैश प्राइज जीत सकता है। दरअसल, इस कॉन्टेस्ट के तहत प्रतिभागियों को दी गई आधार ऑनलाइन सेवाओं की 15 श्रेणियों में से किसी एक पर टूटोरियल वीडियो बनाना है।जिसमें सबसे रचनात्मक और अच्छे तरीके से चीजों को समझाने वाले वीडियो को इनाम मिलेगा।
यूआईडीएआई ने इस प्रतियोगिता के लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी है।यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है और इसमें हिस्सा लेने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। वीडियो क्लिप 30 सेकेंड से 120 सेकेंड के बीच की हो। वह किसी भी फाइल फॉर्मेट में हो सकती है। पर अच्छी साउंड वाले वीडियो को तरजीह दी जाएगी। वीडियो में अंग्रेजी या फिर हिंदी भाषा का इस्तेमाल मान्य होगा। हालांकि, इस प्रतियोगिता में टीम के तौर पर एंट्री अमान्य होगी। यानी एक ही व्यक्ति को हिस्सा लेना पड़ेगा। जिसके पास आधार नहीं होगा, तो वह इसमें हिस्सा नहीं ले सकेगा। यूआईडीएआई की ओर से इस प्रतियोगिता में कुल 48 कैश प्राइज दिए जाएंगे।
इन विषयों पर बनाना है वीडियोः डाउनलोड आधार, चेक आधार जनरेशन/अपडेट स्टेटस, लोकेट आधार केंद्र, अपडेट अड्रेस ऑनलाइन, रिक्वेस्ट फॉर आधार वैलिडेशन लेटर, चेक ऑनलाइन अड्रेस अपडेट स्टेटस, आधार अपडेट हिस्ट्री, रिट्रीव लॉस्ट ऑर फॉरगॉटन EID/UID, ऑर्डर आधार रिप्रिंट, वर्चुअल ID(VID) जनरेटर, लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स, आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री, आधार लॉक/अनलॉक, वेरिफाई आधार ऑनलाइन और वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर। हालांकि, प्रतिभागी एक विषय से अधिक पर भी वीडियो बना सकते हैं।15 श्रेणियों में शीर्ष 3 वीडियो प्रथम पुरस्कार 30,000 रुपए दूसरे स्थान पर रहने वाले वीडियो को 20,000 रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले वीडियो को 10,000 रुपए पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे।वीडियो का लिंक media.division@uidai.net.in पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।

