7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और लगभग 62 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। कर्मचारियों को अब बढ़कर सैलरी मिलने लगेगी जबकि पेंशनर्स को पेंशन।
डीए और डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। यह बढ़ोत्तरी अचानक ही नहीं की गई है बल्कि बीते डेढ़ साल से इन भत्तों में बढ़ोत्तरी को कोविड महामारी के चलते रोक लिया गया था।
सरकार इन भत्तों में साल में दो बार बढ़ोत्तरी करती है लिहाजा डेढ़ साल में तीन बढ़ोत्तरी रुकी हुई थी। ऐसे में इन्हें 17 फीसदी से 28 फीसदी करने पर मुहर लगी है। इस पर फैसला होते ही हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोत्तर तय है।
इन सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया गया ये अहम फैसला
दरअसल व्यय विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो मकान किराया भत्ता संशोधित किया जाएगा। 1 जुलाई से महंगाई भत्ते को 28 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते HRA भी संशोधित किया गया है।
संशोधन के बाद अलग-अलग कैटेगरी के लिए हाउस रेंट अलाउंस में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ‘एक्स’ कैटिगरी के शहरों के लिए एचआरए बेसिक पे का 27 फीसदी ‘वाई’ कैटिगरी के शहरों के लिए यह 18 फीसदी और ‘जेड’ कैटिगरी के शहरों के लिए बेसिक पे का 9 फीसदी होगा। फिलहाल तीनों कैटिगरी के लिए यह 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है।