7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020, Government Employees: कोरोना संकट के बीच तेलंगाना सरकार ने राज्य भर के सरकारी शिक्षण अस्पतालों में शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के लिए एक आदेश पारित किया है। काफी समय से लंबित इस मांग को साढ़े चार साल बाद पूरा किया गया है।

सरकार का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मुद्दे पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी और दो महीने पहले कुछ दिनों के लिए आंदोलन भी किया था। नए आदेश के साथ, सभी शिक्षण अस्पतालों में 2,866 फैकल्टी मेंबर्स के वेतन में 24% से 44% की बढ़ोत्तरी होगी।

राज्य सरकार के इस फैसले पर डॉ. श्रीनिवास जी, अध्यक्ष, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि ‘हम राज्य सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। यह कई नए पासआउट्स को प्रोत्साहन देगा जो फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार होंगे।’

बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, संशोधित वेतन का भुगतान सितंबर 2020 से नकद में किया जाएगा, जो अक्टूबर 2020 में देय होगा। यूजीसी संशोधित वेतनमान 2016 में वेतन के भुगतान के संबंध में आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।हालांकि यह कई लोगों के लिए निराशा के रूप में आया।

सहायक प्रोफेसर्स का वेतन 67,000 रुपये से बढ़कर 90,000 (34% बढ़ोत्तरी) हो जाएगा, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए यह 80,000 रुपये से बढ़कर 1,00,000 (24% बढ़ोत्तरी) हो जाएगा और प्रोफेसर के लिए, यह 1,25,000 रुपये से बढ़कर 1,80,000 रु (44% बढ़ोत्तरी) होगा।

मालूम हो कि कोरोना संकट के चलते कई राज्यों में कर्मचारियों के वेतन या फिर महंगाई भत्ते पर कटौती की गई है। सरकारी खजाने पर कोरोना और लॉकडाउन के बाद से विपरीत प्रभाव पड़ा है।