7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्र और कुछ राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के लिए बीते कुछ दिन में अहम फैसले लिए हैं। इन फैसलों का असर कर्मचारियों की जेब पर पड़ा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को डीए और फैमिली पेंशन पर राहत मिली है तो वहीं त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी अहम फैसले लिए गए हैं।
सबसे पहले बात करें केंद्रीय कर्मचारियों के डीए की तो वित्त मंत्रालय के मुताबिक लाभार्थियों को डीए का पूरा फायदा 1 जुलाई से मिलने लगेगा। डीए की लंबित तीनों किस्तों का भुगातन 1 जुलाई, 2021 से शुरू होगा। कर्मचारियों का डीए कोरोना के चलते पिछले साल से रुका हुआ है। वहीं सरकार ने हाल में फैमिली पेंशन में ढाई गुना बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है।
फैमिली पेंशन की लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है। पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी सेवक/पेंशनभागी के उन बच्चे/भाई-बहन की पेंशन को लेकर निर्देश जारी किया है। बात करें राज्यों की तो उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए एक दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी वैक्सीनेशन के लिए एक दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए 50 फीसदी क्षमता तय कर दी है। 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे और 50 फीसदी कर्मचारी कार्यालय आएंगे।
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 7वें वेतनमान का हिसाब चुकता कर दिया गया है। इसके तहत एरियर की तीसरी किस्त की 75 प्रतिशत रकम होली से पहले जारी की गई है। वहीं त्रिपुरा सरकार ने कर्मियों और पेंशनभोगियों के डीए में 1 मार्च 2021 से बढ़ोतरी का एलान किया है। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स के लिए डीए में 3 फीसदी वृद्धि हुई है। बात करें तेलंगाना की तो सरकारी शिक्षकों के वेतन में 30% वृद्धि की घोषणा की गई है। इसके साथ ही रिटायर होने की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 61 वर्ष कर दी गई है।