7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Uttarakhand Government Employees: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही बड़ा गिफ्ट मिल चुका है। राज्य सरकार ने बुधवार को फैसला लिया है कि अबसे कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी कटौती नहीं की जाएगी। राज्य सरकार ने कोरोना संकट और फिर लॉकडाउन के बाद से उपजे हालातों के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का फैसला लिया था।

राज्य सरकार ने तय किया है कि कोविड फंड के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और विधायकों को छोड़कर सभी कर्मचारियों से एक दिन की वेतन कटौती नहीं ली जाएगी। सरकार ने फैसला लिया है कि अक्टूबर से एक दिन के वेतन की कटौती नहीं होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि अक्टूबर महीने के बाद भी यही स्थिति जारी रहेगी। यानी अब कर्मचारियों को पहले की तरह है पूरी सैलरी मिलेगी। वहीं कैबिनेट ने तय किया है कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

कर्मचारी संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनका वेतन न काटा जाए। यह मुद्दा कोर्ट में भी जजों के सामने रखा गया था जिसके बाद दिवाली और अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए और कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आखिरकार ये बड़ा फैसला लिया है।

राज्य के करीब ढाई लाख कर्मियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। बता दें कि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य कई राज्यों में कर्मचारियों को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह की मांग अन्य राज्यों के कर्मचारी भी कर रहे हैं।