7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: कोरोना संकट एकबार फिर से गहराता जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों और दफ्तर के कामकाज को लेकर कुछ राज्य सरकारों ने अहतियातन कदम उठाए हैं। हाल में कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं जिनका असर सरकारी कर्मचारियों पर पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से सरकारी दफ्तर में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

सबसे पहले बात करें उत्तर प्रदेश सरकार की तो आदेश जारी किया गया है कि 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और कार्यालयों में 50 फीसदी लोगों की उपस्थिति दर्ज हो। इन चार जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर को शामिल किया गया है।

वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तर के कामकाज के दिनों को कम कर दिया है। प्रदेश में अब सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे। बीते कुछ दिनों से सरकारी दफ्तर में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

7th Pay Commission: लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिली सौगात, जेब पर सीधा असर 

वहीं ओड़िशा में एक बार फिर कोरोना महामारी बढ़ने से सभी सरकारी कार्यालय में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी किया गया है। कटक और भुवनेश्व के साथ वे जिले जिनमें कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उन जिलों के सभी सरकारी दफ्तर में सामान्य लोगों का प्रवेश बंद है।

हालांकि बेहद जरुरी होने पर उच्च अधिकारी की अमुमति के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। 11 अप्रैल से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाने लगी है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।