7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द बढ़कर सैलरी मिलने लगेगी। कोरोना संकट के चलते डेढ़ साल से कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते पर रोक लगी हुई है। बीते साल अप्रैल से जून 2021 तक सरकार ने डीए बढ़ोत्तरी रोकी हुई है। ऐसे में कर्मचारियों को पुरानी दर (17 फीसदी) के तहत ही डीए का भुगतान किया जा रहा है।
ऐसे में कर्मचारियों के डीए पर लगी यह रोक हटते ही सैलरी बढ़कर मिलने लगेगी क्योंकि डीए नई दर से मिलने लगेगा। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जा सकता है। रोक हटते ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की एक साथ तीन किस्तें रिलीज होंगी। इससे उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आएगा। हाल में सरकार द्वारा कर्मचारियों का डीए फिर से बहाल करने का ऐलान किया गया था।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गए हैं ये फैसले, जेब पर सीधा असर
डीए की तीन किस्त (1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021) से लंबित है। इन लंबित किस्तों का भुगतान कब तक किया जाएगा इसका हल निकालने के लिए, नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के अधिकारी नियमित संपर्क में हैं। मई के अंतिम सप्ताह में इस मुद्दे पर बैठक होने जा रही है।
LTC पर मिली है राहत
सरकार ने लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) स्पेशल कैश पैकेज स्कीम का लाभ लेने के लिए इसकी डेडलाइन बढ़ा दी है। अब 31 मई तक कर्मचारी इसका लाभ लेने के लिए बिल जमा करवा सकते हैं जबकि पहले यह डेडलाइन 30 अप्रैल थी। कोरोना की दूसरी विकराल लहर के बाद उपजे हालातों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।