Pay Commission, CPC Latest News, Himachal Pradesh Government Employees: कोरोना संकट के बीच हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जानकारी दी है कि जल्द छठा वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत सैलरी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार ने नए वेतन आयोग को लागू करने का फैसला किया है, ऐसे में हिमाचल प्रदेश भी ऐसा ही करेगा। हमारी सरकार भी पंजाब के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर विचार कर रही है।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हिमाचल प्रदेश गैर-राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अभिनंदन समारोह में सीएम ने कहा कि ‘वेतन के मामले में हिमाचल प्रदेश पंजाब को फॉलो करता है, पंजाब ने नए वेतन आयोग को लागू करने का फैसला किया है, इसलिए हिमाचल सरकार भी इसे लागू करेगी।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘बीते तीन साल में कर्मियों के साथ-साथ पेंशनर्स को 2402 करोड़ रुपये के फायदे दिए हैं। वहीं महंगाई भत्ते (डीए) के रूप में 1140 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और पेंशन में कोई कटौती न की जाए।’
7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच इन सरकारी कर्मचारियों के लिया गया ये अहम फैसला
बता दें कि पे कमीशन (Pay Commission) को लेकर कर्मचारी वर्ग लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। कई बार कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। कई पड़ोसी राज्यों के कर्मचारियों के लिए तो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) को लागू किया जा चुका है।