7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को जल्द सौगात मिल सकती है। वेतन आयोग की रिपोर्ट पर जल्द फैसला संभव है। छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) की रिपोर्ट जल्द लागू हो सकती है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो इस पर 2 जून को रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष पेश होगी। इसे लागू करने के लिए इस बैठक पर फैसला हो सकता है।
अगर कैबिनेट द्वारा इसे हरी झंडी दिखाई जाती है तो कर्मचारियों के लिए 20 फीसद तनख्वाह बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी इतनी ही बढ़ोत्तरी संभव है। इससे राज्य सरकार के खजाने पर 3500 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
कर्मचारियों की सैलरी में में दो गुना से अधिक का इजाफा हो सकता है। यानी न्यूनतम सैलरी 6,950 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रतिमाह हो सकती है। राज्य के छठे वेतन आयोग ने इसकी सिफारिश की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इसपर जानकारी भी साझा की है।
यहां इन कर्मचारियों की हुई चांदी
कोरोना संकट के बीच बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का मानेदय में 15 से 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया जा चुका है। जारी आदेश में संविदा के आधार पर नियोजित कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही सीनियर रेजिडेंट के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
संविदा पर काम करने वाले रेडियो ग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन से लेकर सीनियर रेजिडेंट और टयूटर तक को इसका फायदा मिलेगा। इनके मानदेय में पांच हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा वे स्वास्थ्य कर्मचारी जो कि कोरोना विपदा के दौरान लोगों की सेवा में लगे हैं उन्हें मानदेय के अलावा कुछ इंसेंटिव भी दिया जाएगा।