7th Pay Commission Latest News, Punjab Government Employees: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 1 जुलाई से बढ़ोत्तरी हो गई है। न्यूनतम वेतन अब 6,950 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए महीना हो गया है। हालांकि कर्मचारियों के खाते में अगस्त महीने से बढ़कर सैलरी आने लगेगी। राज्य के साढ़े पांच लाख कर्मचारियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा।
यही नहीं कर्मचारियों को साढ़े 4 साल का मोटा एरियर भी मिलेगा। बता दें कि बीते महीने पंजाब सरकार ने छठे वेतन आयोग की ज्यादात्तर सिफारिशों को मान लिया था। कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पिछले पांच साल के बकाए को आने वाले साढ़े चार साल में 9 बराबर किश्तों में जारी किया जाएगा।
DA को लेकर वित्त मंत्रालय ने दी अहम सूचना, जानें क्या है ये
इसके लिए आयोग ने 1 जनवरी, 2016 को आधार बनाया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने तब कहा था कि आयोग की सिफारिशों से 2016 से प्रति वर्ष 3,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होने की संभावना है। यानी इससे राज्य सरकार के खजाने पर 3500 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
छठे वेतन आयोग ने सातवें पे मेट्रिक्स के आधार पर ही अपना पे स्केल तैयार किया है। यानी कि अब राज्य के कर्मचारियों की सैलरी केंद्रीय कर्मचारियों के लगभग बराबर हो गई है। इन मांगों को लेकर कर्मचारी वर्ग लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। कई पड़ोसी राज्यों के कर्मचारियों के लिए तो 7वें वेतन आयोग को लागू किया जा चुका है।