7th Pay Commission Latest News, Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनर्स के डीआर को लेकर बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के संभावित कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच यह बैठक रद्द करनी पड़ी है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा डीए और डीआर लाभ बहाल करने पर अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद थी।

एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा और कैबिनेट की बीच बैठकें रद्द कर दी गई हैं, केंद्र सरकार ने बुधवार सुबह तड़के इसकी जानकारी दी।

DA को लेकर वित्त मंत्रालय ने दी अहम सूचना, जानें क्या है ये

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इस बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाना था। हालांकि कैबिनेट बैठक के लिए कोई लिखित एजेंडा निर्धारित नहीं किया गया था।

इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने केंद्र से निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने और डीए और डीआर लाभों को तुरंत बहाल करने का आग्रह किया है।

बीते दिनों राज्यसभा में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, केंद्र ने 1 जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर लाभ को बहाल कर दिया है।

हालांकि, इसका फायदा कब से मिलेगा इसपर कर्मचारी संगठन और सरकार के बीच बातचीत भी हुई है। कर्मचारी संगठन का कहना है कि सितंबर 2021 से डीए और डीआर बहाल कर दिया जाएगा।