7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के काम के घंटे और फिजिकल अटेंडेंस को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है। गाइडलाइन में डिप्टी सेक्रेटरी और इसके बराबर पद काम करने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी हुए हैं।

इसके साथ ही डिप्टी सेक्रेटरी से ऊपर के पद पर भी यह गाइडलाइन लागू है। गाइडलाइन में कहा गया है कि डिप्टी सेक्रेटरी और इसके बराबर पद और डिप्टी सेक्रेटरी से ऊपर के पद काम करने वाले कर्मचारियों को पहले की तरह ही ऑफिस आना होगा।

गाइडलाइन के मुताबिक अवर सचिव और इससे नीचे स्तर के 50 फीसदी कर्मियों को ही दफ्तर में उपस्थित होना होगा। अधिकारियों के कामकाजी घंटे क्रमश: सुबह 9 से 5.30 बजे, 9.30 से 6 बजे और सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक किए गए हैं।

7th Pay Commission: भारतीय सेना में इन्हें मिलेगी 7वें वेतन आयोग के मुताबिक 56900 रुपए महीने तक सैलरी

गाइडलाइन के मुताबिक दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालय में जाने से छूट है, पर वे अगले आदेश तक घर से काम करना जारी रखें। कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक यह गाइडलाइन कोरोना संकट के चलते जारी हुई है जो कि 30 अप्रैल 2021 तक लागू है।

हाल में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) पर राहत दी गई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक लाभार्थियों को डीए का पूरा फायदा 1 जुलाई से मिलने लगेगा। डीए की लंबित तीनों किस्‍तों का भुगातन 1 जुलाई, 2021 से शुरू होगा। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कोरोना संकट के चलते पिछले साल से रुका हुआ है।