7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Madhya Pradesh Government Employees: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तर के कामकाज के दिनों को कम कर दिया है। प्रदेश में अब सभी सरकारी दफ्तर अगले तीन महीने तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे।

बीते कुछ दिनों से सरकारी दफ्तर में कार्यरत कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इसपर जानकारी साझा की है।

शिवराज ने ट्वीट कर कहा ‘कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए कैबिनेट बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय आगामी 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), सुबह 10-शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार, रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।

सभी शहरों (नगरीय क्षेत्रों) में शनिवार-रविवार लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी कुल 60 घंटे का होगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने इसका एलान किया है। वहीं राज्य के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा पहले की जा चुकी है।

बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को देशभर में कुल 1 लाख 26 हजार के करीब मामले सामने आए हैं।