7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से बढ़कर सैलरी मिलने लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (डीए) पर लगी रोक जून के बाद हटने जा रही है। 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों पर इस फैसले का असर हो रहा है।
बीते साल कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते कर्मचारियों को पुरानी दर (17 फीसदी) पर देने का फैसला लिया गया था जो कि 30 जून 2021 तक के लिए मान्य है। ऐसे में कर्मचारियों को जल्द डीए का भुगतान नई पर होने जा रहा है।
7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मियों को बढ़कर मिलेगा वेतन! हो रही तैयारी
वर्तमान में डीए 17 प्रतिशत की दर से दिया जाता है। हालांकि, इसमें अब जनवरी से जून 2020 तक 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी शामिल होगी। इसका मतलब है कि कुल 28 (17+4+3+4) फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।
पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को जल्द सौगात
पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को जल्द सौगात मिल सकती है। वेतन आयोग की रिपोर्ट पर जल्द फैसला संभव है। छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) की रिपोर्ट जल्द लागू हो सकती है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो इस पर 2 जून को रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष पेश होगी। इसे लागू करने के लिए इस बैठक पर फैसला हो सकता है।
अगर कैबिनेट द्वारा इसे हरी झंडी दिखाई जाती है तो कर्मचारियों के लिए 20 फीसद तनख्वाह बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी इतनी ही बढ़ोत्तरी संभव है। इससे राज्य सरकार के खजाने पर 3500 करोड़ का बोझ पड़ेगा।