7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020, Central Government Employees: कोरोना संकट के बीच सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे या अपनी भर्ती का इंतजार करने वालों कर रहे लोगों को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि सरकारी नौकरी की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक सरकारी एजेंसियां स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के जरिए भर्तियां पहले की तरह ही की जाएंगी।

व्यय विभाग (Department of Expenditure) ने सरकारी खर्च पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को जारी किए गए सर्कुलर विवाद खड़े होने और कन्फ्यूजन की स्थिति को दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय ने सफाई दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जो सर्कुलर है, वो पदों के निर्माण के लिए आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है। ऐसे में भर्ती को प्रभावित नहीं करेगा।

सर्कुलर के कुछ बिंदुओं पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने सफाई में कहा कि भारत सरकार में पदों को भरने पर कोई रोक या प्रतिबंध नहीं है।

मालूम हो कि बीते दिनों सरकार ने फैसला लिया है कि कई तरह की सरकारी नौकरियों के लिए अब अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी। उनकी जगह अब सिर्फ एक परीक्षा देनी होगी। उसी के जरिए अलग-अलग पदों पर बहाली हो सकेगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन का ऐलान किया है।

CGEGIS टेबल जारी: कोरोना संकट के बीच सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट इम्प्लॉई ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (CGEGIS) की बेनेफिट टेबल जारी कर दी। सेवानिवृत्ति तक, केंद्र सरकार का एक कर्मचारी केंद्र सरकार के कर्मचारी समूह बीमा योजना (CGEGIS) में योगदान देता रहता है। CGEGIS 1980 योजना बीमा कवरेज के साथ आती है और कर्मचारी के लिए बचत कोष के रूप में भी काम करती है।