7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Goa Government Employees: गोवा के सरकारी कर्मचारियों को कोरोना महामारी की वजह से मिली कुछ छूट को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के मुताबिक कर्मचारियों को 15 जुलाई तक बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस डिवाइस के जरिए उपस्थिति दर्ज करने की जरूरत नहीं। बुधवार को जारी एक सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी जिन्हें बुखार या खांसी-जुकाम है वह घर पर आराम कर सकते हैं।

सर्कुलर में आगे कहा गया है कि ‘विभागों से अनुरोध किया जाता है कि जब तक आवश्यक न हो, बैठकें न बुलाएं, और क्षेत्र के पदाधिकारियों को नियमित रूप से प्रधान कार्यालय आने के लिए कहने से बचें। इसके अलावा, विजिटर्स की भी सीमिय संख्या रखी जाए। नियमित बैठकों के स्थान पर वीडियो कांफ्रेंस आदि के माध्यम से कार्य कराने का प्रयास किया जाना चाहिए।’

सर्कुलर के मुताबिक विभागों के प्रमुख को यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारी तय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ ही कर्मचारी मास्क सही ढंगे से पहनकर रखें। इस दौरान कर्मचारियों का हैंड सैनेटाइज करना या उन्हें धोना सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देशा/गाइडलाइन 15 जुलाई तक के लिए लागू की गई हैं।’

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि ‘लिफ्टों, सीढ़ियों, गलियारों, रिफ्रेंशमेंट एरिया और पार्किंग क्षेत्रों में भीड़ को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। सर्कुलर में यह भी निर्देशित किया गया है कि कार्यस्थल की उचित और लगातार सफाई की जाए। ऐसी जगह पर विशेष रूप से सफाई का ध्यान दिया जाए जिन्हें बार-बार छूआ जाता है। कर्मचारी और उनके परिवार के लोग जल्द वैक्सीनेशन करवाएं।’