7th Pay Commission, 7th CPC Latest News 2020, Central Government Employees: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट इम्प्लॉई ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (CGEGIS) की बेनेफिट टेबल जारी कर दी। सेवानिवृत्ति तक, केंद्र सरकार का एक कर्मचारी केंद्र सरकार के कर्मचारी समूह बीमा योजना (CGEGIS) में योगदान देता रहता है। CGEGIS 1980 योजना बीमा कवरेज के साथ आती है और कर्मचारी के लिए बचत कोष के रूप में भी काम करती है।
कुल योगदान में से, अंशदान का एक हिस्सा बीमा कवर की ओर जाता है जबकि बाकी का हिस्सा सेविंग फंड में जाता है। CGEGIS का उद्देश्य नौकरी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिवारों की मदद करना है।
सेविंग्स फंड में संचित राशि का भुगतान रिटायरमेंट के समय कर्मचारी को दिया जाता है। प्रत्येक तिमाही में, सरकार CGEGIS के लिए टेबल जारी करती है, जो कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त होने वाले अमाउंट को दर्शाती है।
इस टेबल के जरिए रिटायर होने वाली कर्मचारियों को इस बात का पता लग जाता है कि उन्हें कितना अमाउंट रिटायरमेंट पर मिलेगा। सरकार ने जुलाई से सितंबर की तिमाही के लिए सीजीईजीआईएस 1980 के तहत लाभार्थियों के लिए बचत निधि के लिए नई टेबल 7.1 प्रतिशत चक्रवृद्धि तिमाही की ब्याज दर पर जारी की है।
टेबल-I: 1.1.1982 से 31.12.1989 के बीच 10 रुपये के सब्सक्रिप्शन और 1.1.1990 के बाद से अबतक 15 रुपये के सब्सिक्रिप्शन के लिए जारी की गई टेबल देखें:-

टेबल- II: उन कर्मचारियों के लिए जिन्होंने प्रति माह 10 रुपये की सब्सक्रिप्शन पर 1.1.1990 से सदस्यता की संशोधित दर को चुना

देश में कोरोना संक्रमण के बाद से अबतक सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते से लेकर पेंशन, छुट्टियों आदि पर कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार के इन फैसलों का असर मौजूदा कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारियों पर पड़ रहा है। सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलने की शुरुआती दिनों में देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया था। इसके बाद सरकार ने सबसे पहला फैसला महंगाई भत्ते (डीए) को लेकर किया था।

