केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द महंगाई भत्ते (डीए) पर एक और खुशखबरी मिल सकती है। हाल में सरकार ने डीए और डीआर को 17 फीसदी से 18 फीसदी करने का फैसला लिया था। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 14 जुलाई को यह फैसला लिया गया था। कोरोना संकट के चलते बीते डेढ़ साल से डीए में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। यह बढ़ोत्तरी कुल 11 फीसदी की थी।

अब केंद्र सरकार की ओर से जून महीने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी अभी पेंडिंग है। जनवरी से मई 2021 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) के आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि केंद्र बहुत जल्द 3% की डीए बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है।

माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही एक घोषणा की जा सकती है। अगर केंद्र सरकार डीए को 3% बढ़ाने का फैसला करती है तो केंद्र सरकार के कर्मचारी का कुल डीए 31% तक पहुंच जाएगा और वेतन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मालूम हो कि डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। हर 6 महीने में इसमें वृद्धि की जाती है।

डीए और डीआर की तीन किस्त रोकने की वजह से केंद्र को 34,402.32 करोड़ रुपये की बचत हुई है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में यह जानकारी साझा की है। कोरोना संकट के बीच 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय डीए और डीआर पर यह रोक लगी थी।