7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) पर जल्द राहत मिल सकती है। बीते डेढ़ साल से कर्मचारियों को पुरानी दर (17 फीसदी) पर डीए भुगतान किया जा रहा है। कोरोना संकट के चलते सरकार ने बीते साल अप्रैल से डीए पुरानी दर पर देने का फैसला लिया था। सरकार ने इसके लिए 30 जून 2021 की डेडलाइन तय की थी।

अब 30 जून की डेडलाइन नजदीक है तो इससे पहले डीए बढ़ोत्तरी और इसके बकाए के मुद्दे पर 26 जून 2021 को नेशनल काउंसिल जेसीएम और वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के बीच बड़ी मीटिंग होने जा रही है।

इस मीटिंग में महंगाई भत्‍ते, उसके बकाए और दूसरी जरूरी मांगों को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले यह बैठक कोरोना की दूसरी विकराल लहर के चलते रद्द हो गई थी। पर अब इस बैठक का 26 जून के दिन होना तय माना जा रहा है।

बता दें कि महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटने के साथ ही कर्मचारियों को इसकी तीन लंबित किस्त मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। डीए की तीन किस्त (1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021) से लंबित है। इन किस्तों यानी एरियर का भुगतान कब तक किया जाएगा इसका हल इस मीटिंग में निकाला जा सकता है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने लिया ये फैसला 

बता दें कि मीडिया में जारी रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से डीए भगुतान की व्यवस्था के हामी भरी जा सकती है। 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा।