7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees Pensioners: कोरोना संकट के चलते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को पुरानी दर पर मंहगाई भत्ते (डीए) का भुगतान किया जा रहा है। इस साल अप्रैल माह में मोदी सरकार ने डीए की पुरानी दर (17 फीसदी) को ही लागू किया था। कर्मचारियों और पेंशनर्स को मौजूदा समय में 21 फीसदी की दर से भुगतान किया जाना है।
कोरोना संकट के चलते ये व्यवस्था जून 2021 तक के लिए लागू है। यानी इस दिन तक तो महंगाई भत्ता पुरानी दर पर ही मिलता रहेगा। वहीं जून के बाद ही सरकार इसपर कोई फैसला ले सकती है। अगर डीए में बढ़ोत्तरी होती है तो कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर मिलेगी और पेंशनर्स को पेंशन।
इस फैसले से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा बता दें कि डीए पर निराश 30 लाख से ज्यादा नॉन गैजेस्टेड कर्मचारियों को दिवाली बोनस दिया है। कर्मचारियों को इसका भुगतान दशहरे पर किया जा चुका है।
डीए बढ़ोत्तरी की फर्जी तस्वीर पर सरकार ने किया फैक्ट चेक: सरकार ने हाल में सरकार ने डीए बढ़ोत्तरी पर सोशल मीडिया पर जारी एक फर्जी तस्वीर का फैक्ट चेक किया है। एक वायरल मैसेज (मॉर्फ्ड तस्वीर) में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने डीए में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है और इसके साथ ही इस साल अप्रैल में इसपर लगाई रोक को भी हटा दिया है। सरकार ने जानकारी दी है कि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।