7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अब कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़कर मिलेगा। अगस्त से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को संशोधित दरों के अनुसार बढ़ा हुआ एचआरए मिलेगा।

व्यय विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो मकान किराया भत्ता संशोधित किया जाएगा। 1 जुलाई से महंगाई भत्ते को 28 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते HRA भी संशोधित किया गया है।

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया गया ये अहम फैसला

संशोधन के बाद अलग-अलग कैटेगरी के लिए हाउस रेंट अलाउंस में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ‘एक्स’ कैटिगरी के शहरों के लिए एचआरए बेसिक पे का 27 फीसदी ‘वाई’ कैटिगरी के शहरों के लिए यह 18 फीसदी और ‘जेड’ कैटिगरी के शहरों के लिए बेसिक पे का 9 फीसदी होगा। फिलहाल तीनों कैटिगरी के लिए यह 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है।

मालूम हो कि केंद्र ने डीए और डीआर में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। डीए और डीआर को इस साल जुलाई से लागू किया जा सकता है। महंगाई भत्ता 28 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले के 17 फीसदी से ज्यादा है। कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी में बीते डेढ़ साल से रोक लगी हुई थी। कोरोना महामारी के चलते यह रोक लगाई गई थी। ऐसे में कर्मचारियों को अब बढ़कर सैलरी मिलने लगेगी जबकि पेंशनर्स को पेंशन।