7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Bihar Government Employees: कोरोना संकट के बीच बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का मानेदय में 15 से 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया जा चुका है। जारी आदेश में संविदा के आधार पर नियोजित कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही सीनियर रेजिडेंट के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की गई है।

संविदा पर काम करने वाले रेडियो ग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन से लेकर सीनियर रेजिडेंट और टयूटर तक को इसका फायदा मिलेगा। इनके मानदेय में पांच हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा वे स्वास्थ्य कर्मचारी जो कि कोरोना विपदा के दौरान लोगों की सेवा में लगे हैं उन्हें मानदेय के अलावा कुछ इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गए हैं ये फैसले, जेब पर सीधा असर

मूल वेतन, महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता जोड़कर मानदेय तय किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि नई मानदेय दर का फायदा 30 अलग-अलग पद पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। पांडेय ने कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए भी मानदेय बढ़ाया गया है।

इन सरकारी कर्मियों को 15 दिन की अतिरिक्त सैलरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कर्मचारियों को 15 दिन की अतिरिक्त सैलरी दे सकता है। कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के तहत इसका फायदा मिल सकता है। कई मीडियो रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि एसबीआई के कर्मचारियों को 15 दिन की सैलरी के बराबर पीएलआई बोनस दिया जाएगा।