अपने प्रशंसकों को स्वस्थ्य रहने के ढेर सारे टिप्स और चैलेंज देने वाले बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल जल्द ही यू-ट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में वे अपने डॉगी डाली से बात करते नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों को विद्युत का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। विद्युत ने कहा, ’मैं पिछले कुछ समय से पानी पर चलने की ट्रेनिंग कर रहा हूं और मुझे लगा कि इस वीडियो के सहारे ही मैं अपना चैनल की शुरुआत कर सकता हूं।’ इस चैनल के जरिए अभिनेता शारीरिक, मानसिक तंदरुस्ती के साथ आहार जैसे विषयों पर भी बात करेंगे। इस वीडियो में वे अपने डॉगी से कह रहे हैं- ‘डाली पानी पर चलना पसंद करोगे। तब डाली के बबल थॉट में लिखा हुआ आता है – अब और कोई डरावना स्टंट नहीं।’ इसके बाद विद्युत कहते हैं – ‘पानी पर किस तरह चल पाओगे इसके लिए मेरा यू-ट्यूब चैनल जरूर देखना।’ पिछले दिनों विद्युत जामवाल ने पूर्णबंदी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों को मजबूत बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘गुडविल फॉर गुड’ की शुरुआत की।

नृत्य से बेहतर कुछ नहीं : रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 से चर्चा में आईं रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रही हैं। वह अकसर अपने प्रशंसकों के लिए वीडियो और फोटो साझा करती रहती हैं। हाल ही में रश्मि देसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोरा फतेही के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। रश्मि देसाई ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘डांस हमेशा एक बेहतरीन सुझाव होता है।’ इस वीडियो को अब तक करीब सात लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। रश्मि के डांस की उनके प्रशंसक तो तारीफ कर ही रहे हैं, साथ ही टेलीविजन जगत के कलाकार भी रश्मि देसाई के वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि रश्मि देसाई ने टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। ‘उतरन’ में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था।