Shubharambh 3 Jan 2019 New Episode:कलर्स के शो शुभारंभ में राजा और रानी दोनों की शादी की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। लेकिन सगाई के दिन ही राजा के घरवालों ने ऐन वक्त पर पासा पलट दिया और रानी के परिवार को निशाना बना कर चोर साबित करने की कोशिश की, जिससे रानी भड़क गई।

रानी अब शो में अपने असूलों से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होने देगी और इस शादी को तोड़ती दिखेगी। जी हां, शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें राजा जब रानी को अंगूठी पहना रहा होता है तो लड़के के घरवाले कहते हैं कि अरे पोंची तो नकली है। असली पोंची रानी के घरवालों ने बदल दी। इस बीच पोंची का रेट 5 लाख रुपए बताया जाताहै। रानी को अहसास हो जाता है कि उसके परिवार की इज्जत उतारने की कोशिश की जा रही है।

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रानी इस शादी से ही इनकार कर देगी। रानी कहेगी कि जहां विश्वास नहीं वहां रिश्तों की बुनियाद खड़ी नहीं की जा सकती। इस बीच राजा उसे रोकने के लिए आगे आएगा। राजा कहेगा- कोई गलतफहमी हुई है। तभी रानी कहेगी कि हम हमेशा ही गलत रहेंगे जो नहीं हो सकता। इसके बाद रानी अपना हाथ राजा के हाथ से छुड़ा लेगी और अपनी मां को लेकर चली जाएगी।

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब मोटा बेन और मोटी बेन का शादी कैंसल प्लान ही पलट जाएगा। जी हां, आने वाले एपिसोड में अभी और भी कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं।

रानी और राजा की जोड़ी को भी काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। शो शुरू होने से पहले सलमान खानके शो बिग बॉस सीजन 13 में भी ये दोनों प्रमोशन के लिए आए थे। इसके बाद से इस शो की रीज बढ़ती दिखी।