राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से उस वक्त शादी की थी जब वह सिर्फ 16 साल की थीं। अपने से 10 साल बड़े आदमी से शादी करने पर डिंपल कपाड़िया के पिता तो बहुत खुश थे लेकिन डिंपल की मां ये सोच सोच कर परेशान थीं कि आखिर दोनों का रिश्ता कैसा होगा? कैसे दोनों एक साथ निभा पाएंग? साल 1972 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने शादी की।
खास बात ये है कि डिंपल राजेश की शादी की वजह से राज कपूर की फिल्म बॉबी अटक गई थी। हालांकि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की ये शादी महज 10 साल चली। वहीं साल 1984 में दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया। राजेश खन्ना और डिंपल रहते तो अलग अलग थे, लेकिन दोनों ने कभी एक दूसरे को तलाक नहीं दिया।
जब राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को अलग रहते रहते 4 साल बीत गई तब एक बार इन दोनों की मुलाकात हुई। दोनों एक कमरे में थे, उस वक्त डिंपल ने बताया था कि वह नजर उठा कर गौर से काका को देखने में असमर्थ थीं।
दरअसल, सेपरेट होने के 4 साल बाद दोनों एक फिल्म में काम करने के लिए साथ जुड़े थे। इस फिल्म का नाम था ‘जय-जय शिव शंकर’। फिल्म राजेश खन्ना ही बना रहे थे और इस फिल्म में अहम भूमिका में भी वही थे। तभी राजेश खन्ना को डिंपल ने ही कहा कि वह भी इस फिल्म में मेन लीड के तौर पर काम करना चाहती हैं।
वैसे भी फैंस राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों को साथ स्क्रीन पर देखना चाहते थे। ये जोड़ी पहले कभी भी ऐसे किसी फिल्म में साथ नहीं दिखी थी। ऐसे में राजेश खन्ना ने डिंपल को फिल्म में रख लिया। साल 1989 में डिंपल ने राजेश खन्ना संग फिल्म जय जय शिवशंकर को साइन कर लिया। फिल्म में डिंपल कपाड़िया एक कलेक्टर बनी थीं। वहीं राजेश खन्ना एक पत्रकार की भूमिका में थे। जब बीच सड़क धरने पर बैठ गए राजेश खन्ना, आधी रात नशे में मिला दिया था पुलिस कमिश्नर को फोन
उस वक्त राजेश खन्ना संग फिल्म में काम करने को लेकर डिंपल ने कहा था कि ‘जब मुझे पता चला कि राजेश खन्ना कोई फिल्म बनाने जा रहे हैं तो मैंने उनसे जिद की कि वह मुझे इस फिल्म में कास्ट करें। राजेश इसके लिए मान भी गए।’ हालांकि डिंपल राजेश खन्ना से अलग होने के बाद एक के बाद एक कई फिल्मों काम कर चुकी थीं। डिंपल को कैमरा के आगे काम करने का काफी एक्सपीरियंस हो चुका था फिर भी वह काका के सामने जब इस फिल्म के सिलसिले में गईं तो वह नर्वस हो गईं। जब आंखों में आंसू और गुस्सा लिए स्टूडियो पहुंचे थे राजेश खन्ना, मनोज कुमार ने सुनाई सुपरस्टार की कहानी
डिंपल ने तब बताया था कि उनकी हालत खराब हो गई थी। डिंपल ने उस वक्त अपने दिल का हाल बयां करते हुए कहा था- ‘मुझे राजेश खन्ना की आंखों में देखने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी। मेरे पसीने छूट गए थे।’ तब डिंपल की इस बात का रिएक्शन राजेश खन्ना ने भी दिया था। राजेश खन्ना ने कहा था- ‘हालत तो खराब होगी ही, आखिर मैं उनका अभी भी पति जो हूं।’ राजेश खन्ना के मुंह से ये सुन हैरान रह गई थीं लता मंगेशकर, सुनाया था काका संग आखिरी वक्त का किस्सा