महाराष्ट्र के बीड़ में दिन-दहाड़े एक शख्स ने भरी सड़क पर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लड़का अपनी बहन के लव मैरिज से नाराज था। बुधवार को तेलगांव इलाके में स्थित आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया। इस दौरान उसकी बहन और जीजा परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रहे थे।

पुलिस के मुताबिक सुमित शिवाजी वाघमारे और भाग्यश्री ने लव मैरिज की थी। लेकिन, भाग्यश्री का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। बुधवार शाम पांच बजे के करीब सुमित वाघमारे और उसकी पत्नी भाग्यश्री कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे थे। इसी दौरान भाग्यश्री का भाई बालाजी लांडे अपने एक साथी के साथ उन्हें बीच सड़क पर घेर लिया। इसके पहले कि पति-पत्नी कुछ समझ पाते। बालाजी लांडे ने अपने जीजा सुमित पर तेजधारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसे खून से लथपथ छोड़ कार से फरार होने में कामयाब रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के दौरान भाग्यश्री लोगों से मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन, तत्काल कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। वहीं, अधिकांश लोग वारदात का वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। इस घटना के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और बीड़ के अधिकांश संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं, आरोपी भाई लांडे की खोजबीन जारी है। भाग्यश्री ने अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। उसने धमकी दी है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो वह भी खुदकुशी कर लेगी।

भाग्यश्री ने मीडिया को बताया कि उसका गुनाह बस यही था कि उसने जिससे प्रेम किया था उसी से शादी की। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही कपल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी और इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी। लड़के के पक्ष वालों का आरोप है कि राजनीतिक रसूख की वजह से पुलिस ने तब कार्रवाई नहीं की थी।