Kedarnath Box Office Collection Day 5: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत करने में सफल रही है। खास तौर पर ओपनिंग डे पर लगाए गए ट्रेड पंडितों के कयास भी धराशायी हो गए थे। फिल्म को लेकर ऐसे अनुमान लगाए गए थे कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 5-6 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल होगी। लेकिन फिल्म 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन बीत चुके हैं, इसके साथ ही फिल्म ने पहले वीक में ही अपने कलेक्शन के आंकड़े को भी पार कर लिया है।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ का बजट करीब 35 करोड़ रुपए का बताया जाता है। वहीं फिल्म अबतक करीब 36 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो गई है। दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई की बात करें तो केदारनाथ ने शुक्रवार को 7 करोड़ 25 लाख रुपए, शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने कमाए 10 करोड़ 75 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म ने केवल 4 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। कहा जा रहा है कि फिल्म ने मंगलवार और बुधवार को मिलाकर करीब 4 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसब हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 36 करोड़ रुपए हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म केदारनाथ मंडे टेस्ट में पास हो गई है।


‘केदारनाथ’ सारा अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत और अभिषेक कपूर ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘काई पो चे’ के बाद फिर से काम किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए सारा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”सपना यह था कि हम लोगों तक कहानी को पहुंचा सकें। हमने उत्तराखंड में फिल्म शूट की। हम वहां पर करीब 40 दिन तक रुके। मेरे करियर की सबसे खूबसूरत यादें हैं। यह दिल तोड़ने वाला होता है कि वह आपको बहुत कुछ देते हैं लेकिन आप बदले में कुछ नहीं कर पाते। मैं उत्तराखंड सरकार ने निवेदन करती हूं कि फिल्म का बैन हटा दें।”