मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि एक अभिनेता के रूप में वे बॉलीवुड में 100-200 करोड़ रूपये के क्लब की फिल्मों के पीछे नहीं भागते।
‘एंटरटेनमेंट’, ‘हॉलिडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘ओएमजी- ओह माई गॉड ’ जैसी सफल फिल्में करने वाले 47 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि वे एक निर्माता और अभिनेता के रूप में जोखिम उठाना चाहते हैं।
अक्षय ने कहा, ‘‘मैं साल में चार फिल्में करता हूं और इसे मैं काफी आसानी से कर लेता हूं इसके साथ ही मुझे ढेर सारी छुट्टियां भी मिल जाती है। मैं सेट पर हमेशा समय पर पहुंचता हूं तो फिर मुझे चार फिल्में क्यों नहीं करनी चाहिए। मैं फिल्मों में कुछ नया करना चाहता हूं। मैं 100-200 करोड़ रूपये के क्लब की फिल्मों के पीछे नहीं भागता। मुझे जोखिम उठाना पसंद है।’’
अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘बदर्स’ पर करण जौहर के साथ मिलकर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘ब्रदर्स’ पर काम शुरू करने जा रहा हूं। मैंने इस भूमिका को करने के लिए लगभग 10 किलो वजन घटाया है जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 किलो वजन बढ़ा लिया है। इस फिल्म में उसका भाई होने के नाते मैं उसके सामने कमजोर लगने वाला हूं।’’