अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के लिए वाहवाही लूट रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आगामी फिल्म ‘बेवॉच’ में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ काम कर रहे अभिनेता ड्वेन जॉनसन का मानना है कि वह नकारात्मक भूमिका ज्यादा अच्छे से निभाती हैं।
ड्वेन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “वह (प्रियंका) भली हैं, लेकिन बुरी या नकारात्मक भूमिका ज्यादा अच्छे से निभाती हैं। ‘बेवॉच’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”
She’s cool, but does bad even better. Can’t wait. #Baywatch https://t.co/yVhNDUaWX9
— Dwayne Johnson (@TheRock) February 16, 2016
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियंका इसफिल्म में खलनायिका की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म धारावाहिक ‘बेवॉच’ (1990) पर आधारित है। ‘द रॉक’ नाम से पहचाने जाने वाले ड्वेन ने इससे पहले प्रियंका का स्वागत करने की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की थी। वीडियो में वह प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं।
This is huge! 🗣 @TheRock just made it official that @priyankachopra is joining the #Baywatch movie! 😳👙🏖🌊🚤 pic.twitter.com/K2UelHtxxs — tabloid! (@GulfNewsTabloid) February 16, 2016