बिग बॉस के घर में सलमान खान और कंटेस्टेंट्स से मिलने फिल्म ZERO के ‘बऊआ सिंह’ यानी शाहरुख खान आ रहे हैं। जी हां, बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में बऊआ सिंह की जबरदस्त एंट्री दिखाई गई है। ऐसे में शाहरुख खान बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने पहुंचे। सलमान खान ने शो में शाहरुख खान की एंट्री से पहले घर सदस्यों को सरप्राइज दिया। सलमान खान ने इस दौरान घर के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को फिल्म के बऊआ की आवाज सुनाई। आवाज सुन कंटेस्टेंट्स काफी कंफ्यूज नजर आए। इस बीच सुरभि ने अंदाजा लगाते हुए आरजे बऊआ का नाम ले लिया। इस पर ‘बऊआ’ ने सुरभि को जवाब देते हुए कहा कि रेडियो वाले बऊआ ने तो खुद उन्हें कॉपी किया है।

इसके बाद सलमान खान का परिचय घरवालों से बऊआ के रूप में कराते हैं। तभी सारे घरवाले चौंक जाते हैं कि उनसे मिलने शाहरुख खान आए हैं। शाहरुख खान भी इस दौरान घरवालों के साथ मिलकर खूब मस्ती मजाक करते हैं। देखें वीडियोज और तस्वीरें:-

वहीं शाहरुख खान ने भी एक पोस्ट ट्विटर के जरिए शेयर किया है। पोस्ट में शाहरुख खान सलमान खान के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यह बिग बॉस का मंच है जहां शाहरुख और सलमान खान साथ पोज मार रहे हैं। शाहरुख ने व्हाइट ब्रलेजर और सलमान खान ने ब्लैक जैकेट पहनी हुई है। शाहरुख इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘भाई ने फिर जियरा चकना-चूर कर दिया। शुक्रिया बिग बॉस। खूबसूरत शाम के लिए।’