फूड होम डिलिवरी ऐप जोमैटो अपने एक ट्वीट के कारण पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छाया हुआ है। जोमैटो का ये ट्वीट इतना वायरल हो रहा है कि ट्विटर पर एक ट्रेंड सा चलने लगा। तमाम लोग जोमैटो की स्टाइल में ही ट्वीट करने लगे। लोगों के इतर यूट्यूब और हाजमोला जैसी कम्पनियां भी इस ट्रेंड में कूद पड़ीं। हालांकि बाद में जोमैटो ने पिर एक ट्वीट किया और दिखा दिया कि असली बॉस कौन है। एक झटके में जोमैटो ने बड़ी-बड़ी कमंपनियों की तगड़े से चुटकी ले ली।
दरअसल हुआ ये कि 3 जुलाई को जोमैटे ने एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उसने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए। ये ट्वीट इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते इसपर हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए और लोगों ने इसे जमकर रिट्वीट भी किया। जोमैटो का ये ट्वीट टॉप ट्रेंड करने लगा।
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1146337153674174465
इसके बाद तो बहुत से लोगों और कंपनियों के वेरिफाइड अकाउंट से जोमैटो की भाषा में ही ट्वीट होने लगे। जैसे @youtubeindia ने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी रात के तीन बजे फोन साइड पे रख कर सो जाना चाहिए। वहीं @primevideoin ने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देख लिया करो। ऐसे ही तमाम ट्वीट्स होने लगे।
Guys, kabhi kabhi raat ke 3 baje, phone side pe rakh ke ? jaana chahiye https://t.co/pnhLejzVBK
— YouTube India (@YouTubeIndia) July 5, 2019
Guys, kabhi kabhi Car mai aux connect karke bhi songs sun lene chahiye https://t.co/RaPeJPdSdS
— Radio City (@radiocityindia) July 7, 2019
Guys, kabhi kabhi khud bhi khana bana lena chahiye ?#SundayMotivation https://t.co/cSJCxGqiNs
— faasos (@faasos) July 7, 2019
Guys, kabhi kabhi queue me lag ke bhi Electricity bill pay kar dena chahiye https://t.co/PGYkM8pNAW
— MobiKwik (@MobiKwik) July 5, 2019
Guys, kabhi kabhi line mein lag ke aagey se first row ki movie ticket bhi le leni chahiye. https://t.co/q7Plmh5NvH
— BookMyShow (@bookmyshow) July 8, 2019
guys, kabhi kabhi cable pe bhi kuch dekh lena chahiye https://t.co/HKxxCUfMc2
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 4, 2019
ट्विटर पर उनकी ही तरह के ट्वीट्स की बाढ़ देख जोमैटो ने फिर से एक ट्वीट किया और सबकी बोलती बंद कर दी। कुछ अकाउंट्स के ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस बार जोमैटो ने लिखा- दोस्तों, कभी-कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेने चाहिए।
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1148099136656412672
जोमैटो का ये ट्वीट भी जमकर वायरल होने लगा। चंद घंटो में ही इस ट्वीट को तमाम लाइक्स और रिट्वीट्स मिल गए।
