भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में युवराज ने शिखर धवन, जहीर खान और रोहित शर्मा को भी टैग किया है। इस तस्वीर को देख जहीर खान की नई नवेली दुल्हन सागरिका घाटगे ने युवराज सिंह को एक ऑफर दे डाला। दरअसल 12 दिसंबर यानि कल मंगलवार को युवराज सिंह का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन से ठीक एक शाम पहले युवराज ने शॉर्ट्स में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली। इस फोटो में युवराज ने अपना पेट दिखाते हुए लिखा है कि मैं अपने जन्मदिन के लिए सिक्स पैक बना रहा हूं, उम्मीद है कि कल तक में एब्स आ जाएंगे। क्यों क्या कहते हो?
युवराज सिंह की ये फोटो देख लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिये। दरअसल युवराज ने जो शर्टलेस फोटो में अपने एब्स दिखाने की कोशिश की है उसमें उनके एक भी एब्स नहीं दिख रहे। इसी पर लोग उनके मजे लेते हुए लिखने लगे कि कल तक आपके सिक्स नहीं 8 पैक एब्स हो जाएंगे।
लोगों के साथ ही जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे भी युवराज के मजे लेने के लिए उनके पोस्ट पर कूद पड़ीं। सागरिका ने भी युवराज की फिरकी ले ली। सागरिका ने लिखा कि जहीर खान के सिर्फ एक पैक एब हैं, अब उनसे भी उधार ले सकते हैं।
