भाई जब छोटे होते हैं तो उनके बीच का जो प्रेम होता है वह निश्चल होता है, वे दुनिया की बेइमानी से परे होते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि क्यों बड़े भाई के पिता के सामन दर्जा दिया जाता है।
असल में दो भाई घर के बाहर साइकिल चला रहे होते हैं, दोनों एक-दूसरे को क्रास कर रहे होते हैं। तभी छोटा भाई साइकिल चलाते हुए सड़क से नीचे खाई में जंगल की तरफ गिर जाता है। बड़ा भाई उसके पीछे होता है वह जैसे ही देखता है कि उसका छोटा भाई नीचे गिर जाता है वह फौरन दौड़कर बिना सोचे समझे फटाक से नीचे की तरफ छलांग लगा देता है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है कि, भाई के लिए भाई अपनी जान भी दे सकता है। उनके बीच का प्यार ही ऐसा होता है। बड़े होकर दुनियादारी के चक्कर में यही भाई संपत्ति के लिए लड़ने लगते हैं। बचपन कितना खूबसूरत होता है। यह वीडियो देखने के बाद लोग यह प्रार्थना कर रहे हैं कि दोनों बच्चे सुरक्षित हों।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है, इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। एक ने कहा है कि भाई तो भाई होता है सामने कोई धुरंधर खड़ा हो या मौत अब से भीड़ जाता है। दूसरे ने लिखा है कि एक बड़े भाई का होना दूसरे पिता के होने के समान है। तीसरे यूजर्स ने लिखा है कि कोई भी फिल्म स्टार इस बड़े भाई की आभा की बराबरी नहीं कर सकता। चौथे ने कहा है कि जब बड़ा भाई छोटे भाई के साथ हो तो छोटे भाई को कोई छू नहीं सकता। Bareilly Dowry Shocker: दूल्हे ने दहेज में 20 लाख और कार मांगने के आरोपों को बताया गलत, कहा – मैं प्लस साइज का हूं इसलिए नहीं की शादी
आप भी देखें वायरल वीडियो-
