अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम हत्या देखकर हर कोई हैरान है। पुलिस प्रशासन और सरकार सवालों के घेरे में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार स्थिति को लेकर अपडेट ले रहे हैं। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अतीक की हत्या को उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश खन्ना ने आसमानी फैसला बताया है।

क्या बोले योगी सरकार के मंत्री?

सुरेश खन्ना ने कहा कि जब जुल्म की इंतेहा होती है या अपराध की पराकाष्टा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं। मैं समझता हूं कि ये कुदरत का फैसला है और इस पर कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं है। मुझे जितनी जानकारी मिली, उस पर यही कहेंगे कि फैसला कुदरत का है। जब जुल्म बढ़ता है तो कुदरत भी सक्रिय हो जाती है और उसको अपनी तरह से फैसला करना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@omthanvi ने लिखा कि पुलिस के घेरे में हुई हत्याओं को उप्र के मंत्री बता रहे हैं “आसमानी फैसला, कुदरत का फैसला”। हत्याओं और प्रशासन की नाकामी का कैसा औचित्यीकरण है? गुंडे-बदमाश, माफिया खत्म होने चाहिए। पर प्रशासन की जिम्मेदारी और न्यायपालिका में आस्था खत्म हो जाय, लोकतंत्र डिग जाय यह बड़ा हादसा होगा। @anwesh_satpathy यूजर ने लिखा कि एक मंत्री होने के बाद इनसे कानून व्यवस्था पर बात करने की जिम्मेदारी होनी चाहिए, यहां ये तो अराजकता को और बढ़ावा दे रहे हैं, इन्हें छूट मिली हुई है।

@RehanAhmadSid13 यूजर ने लिखा कि ऐसे मंत्री अपराध तंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं। @AmitAgn36677825 यूजर ने लिखा कि मंत्री से पूछा जाना चाहिए कि अतीक/अंसारी के बाद ब्रजेश सिंह, धनंजय सिंह, राजा भैया, विजय मिश्रा जैसे दर्जनों माफियों को योगी सरकार माफिया मानती है या नहीं? आलोक जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि यह उत्तर प्रदेश के ही एक और मंत्री हैं। राज्य का शासन अब आसमान से चल रहा है। बस शपथ लेते समय ही संविधान याद आता है। एक यूजर ने लिखा कि आम तौर पर एक मंत्री से इतने निम्न स्तर की टिप्पणी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अब तो सब मुमकिन ही है।

बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। तीन हमलावरों ने मीडिया के कैमरों के सामने अतीक और उसके भाई की हत्या कर दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हुए तो इसी बीच गन्ना मंत्री सुरेश खन्ना का ये बयान सामने आया, जिसमें वह अतीक की हत्या को आसमानी फैसला बता रहे हैं।