स्वराज इंडिया पार्टी के मुखिया योगेंद्र यादव को भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अपने साथी प्रशांत भूषण के बचाव में उतरना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर उनके अपने समर्थक ही उनकी आलोचना पर उतर आए हैं। दरअसल योगेंद्र यदाव ने फेसबुक पर एक स्टेटस लिख कर प्रशांत भूषण के आपत्तिजनक ट्वीट के समर्थम में सफाई देने की कोशिश की। लेकिन उनके इस स्टेटस के बाद उनके ही चाहने वाले उनपर सवाल उठाने लगे कि आप तो गलत को गलत कहने वाले इंसान थे लेकिन आज आप भी आंख बंद करके गलत बात का समर्थन कर रहे हैं। दरअसल प्रशांत भूषण ने रविवार को एक ट्वीट कर के भगवान कृष्ण को लड़की छेड़ने वाला बताते हुए एंटी रोमियो स्क्वाड पर सवाल उठाए थे। प्रशांत भूषण के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा। टीवी पर डिबेट होने लगे। मामला बढ़ता देख योगेंद्र यादव ने अपने साथी का बचाव करने उतरे, लेकिन उन्हें ही लोगों ने आइना दिखा दिया।
Romeo loved just one lady,while Krishna was a legendary Eve teaser.Would Adityanath have the guts to call his vigilantes AntiKrishna squads? https://t.co/IYslpP0ECv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
प्रशांत भूषण के ट्वीट का मतलब समझाते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि इसका मतलब ये है कि जिस तरह से एंटी रोमियो स्क्वाड को रोमियो को लड़की छेड़ने वाला बताते हुए लड़कों को परेशान कर रहा है, उस तरह तो ये लोग भगवान कृष्ण को भी नहीं छोड़ते। योगेंद्र यादव ने आगे ये भी लिखा कि प्रशांत भूषण ने इस बात को एक व्यंग्य की तरह पेश किया। वो इस व्यंग्य के माध्यम से रोमियो पर कुतर्क का खुलासा करना चाह रहे थे , लेकिन लोगों ने इस बात का बतंगड़ बना दिया।
योगेंद्र यादव के इस फेसबुक स्टेटस के बाद लोग उनसे उलज गए। लोगों ने कहा कि योगेंद्र यादव जी आपको इतनी आसान अंग्रेजी भी समझ में नहीं आती कि आप ऐसी बात कर रहे हैं। वहीं कुछ ने ये भी कहा कि आपके आसपास ना जाने कैसी जमात इकट्ठा हो रही है। वहीं कुछ ऐसे कमेंट्स भी आए जिसमें स्वराज इंडिया को नसीहत दी गई कि प्रशांत भूषण जैसे लोगों की वजह से आपका सत्यानाश हो जाएगा। यो ही नहीं योगेंद्र यादव के इस स्टेटस पर और भी कई ऐसे कमेंट्स आए जिसे पढ़कर यही लगता है कि लोग ये कतई मानने को तैयार नहीं हैं कि प्रशांत भूषण ने जो टिप्पणी की वो कहीं से भी जायज थी।