सोमवार (28 मई) को एक कार्यक्रम में योग गुरु ने ‘स्वेदशी समृधि सिम कार्ड’ लॉन्च किया। लेकिन सोशल मी़डिया साइट ट्विटर पर इस सिम कार्ड को लेकर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पतंजलि का सिम कार्ड ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहा है। एक यूजर ने इसपर मजे लेते हुए लिखा कि ‘बाबा रामदेव पतंजलि सिम कार्ड को लॉन्च कर कर रहा हैं। पहले हेयर तेल को  प्रतिस्पर्धा दी और अब एयर टेल को’ दर्शन राना नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘अब बाबा लॉच करेंगे सिम कार्ड- इसमें इनकमिंग को कहेगे अनुलोम और आउट गोइंग को कहेगे विलोम! का आसन हे!’

रोहित शाह नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर आप इस सिम का इस्तेमाल किसी गंदे मैसेज  के लिए करेंगे तो यह सीधे आपके पेरेंट्स को बता देगा’। आकाश वत्स नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘पतंजलि सिम से सिर्फ पत्नी से बात होगी गर्लफ्रेंड को कॉल करने पर सिम लॉक हो जाएगा’। एक और यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ पतंजलि सिम पूरी तरह से हर्बल चीजों से बना है, जो इस्तेमाल के वक्त किसी भी तरह के हानिकारक रेडिएशन से आपकी रक्षा करेगा, अगर सिम बंद भी है तो भी भ्रामरी आसन करने पर यह जमीन के अंदर करीब 250 मीटर अंदर से लोकेट हो सकेगा।

आपको बता दें कि पतंजलि ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL से करार किया है। इस करार के तहत सिर्फ पतंजलि के कर्मचारी और पदाधिकारी ही इस सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे।  पतंजलि के इस सिम पर यूजर महज 144 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। इसके अलावा उन्हें 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, यूजर्स को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा। इस सिम यूजर्स को मेडिकल और इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी। मेडिकल कवर 2.5 लाख और लाइफ इंशयोरेंस 5 लाख रुपये का होगा।

आपको यह भी बता दें कि पतंजलि ने बीएसएनएल से यह करार सिर्फ स्वदेशी अभियान को देश में बढ़ावा देने के लिए किया है। पतंजलि की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि यह सिम कार्ड पतंजलि का नहीं है।