प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 नवंबर) को मुरादाबाद वाली रैली में अपने आपको फकीर कहा। इसको लेकर मोदी का काफी मजाक बना। सोशल मीडिया पर तो #YoModiSoFakeer ट्रेंड भी कर रहा था। इसपर नेता समेत आम लोगों ने भी मोदी को निशाने पर लिया। एक ने लिखा, ‘एक माल्या भी कहता था,”हम तो फकीर आदमी हैं, झोला ले के चल पड़ेंगे जी। फिर हमारे 9000 करोड़ उसी झोले में ले के चल पड़ा।’ दूसरे ने लिखा, ‘कुछ इस तरह उस ने अपनी फकीरी की मिसाल दी मुठ्ठी में धूल लेकर सारे गरीबों की आंखो में उछाल दी’, तीसरे ने लिखा, ‘या खुदा हमसे ये अमीरी ले ले, बदले में मोदी सी फकीरी दे दे’, अगले ट्वीट में कहा गया,’मोदी जी ने ढाई साल में देश का इतना विकास कर दिया है कि यहां के फकीर भी इतना फैशनेबल हो गए हैं।’ अगले ट्वीट में मोदी के प्लेन में जाने पर निशाना बनाते हुए लिखा गया, ‘अपनी बैलगाड़ी में सवार होकर गांव की ओर जाता एक गरीब फकीर’ दूसरे ट्वीट में लिखा गया, ‘खुद खाता काजू की खीर,जनता की फूटी तकदीर चार बार तू कपडे बदले’ आगे लिखा गया, ‘किसी फकीर का एक सूट करोड़ों में बिकता है और किसी अमीर के 4 सूट एक दर्जन गिलास के बदले बिक जाते हैं’ दूसरे ट्वीट में मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा गया, ‘सौ बात की एक बात “स्टेशन पर चाय बेचने वाला कभी सच बोल ही नही सकता।”‘

गौरतलब है कि मुरादाबाद वाली रैली में मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘हिन्दुस्तान की पाई-पाई पर अगर किसी का अधिकार है तो सवा सौ करोड़ देशवासियों का है। मैं आपके लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। ज्यादा से ज्यादा (विरोधी) मेरा क्या कर लेंगे? हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे। ये फकीरी है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।’

मोदी के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा था। केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया मोदीजी, जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सज़ा और बेइमानों को इनाम दोगे?’

#YoModiSoFakeer पर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए –

https://twitter.com/VijayMalllya/status/805073617193037824

https://twitter.com/naam_pk/status/805026812900372480

 

https://twitter.com/kamyamht/status/805009385432883200