दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे। इस सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हॉल में प्रवेश के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने शी जिनपिंग के सहयोगी को रोक दिया गया, यह देखकर खुद चीनी राष्ट्रपति भी हैरान रह गए।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शी जिनपिंग को हॉल की तरफ जाते देखा जा सकता है। चीन के राष्ट्रपति जैसे ही हाल में दाखिल हुए तो उनका एक सहयोगी भी पीछे-पीछे आने की कोशिश करने लगा लेकिन हॉल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा सहयोगी को रोके जाने के बाद शी जिनपिंग ने पीछे मुड़कर देखा तब तक दरवाजा बंद हो चुका था।

खुद चीनी राष्ट्रपति रह गये हैरान

इसके बाद शी जिनपिंग आगे बढ़े लेकिन वह हैरान दिखाई दे रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद वह रुक गए और फिर आगे बढ़े। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का दावा है कि जिस शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने रोका वह शी जिनपिंग का ट्रांसलेटर है, जो विदेशी मेहमानों से बातचीत करने में चीनी राष्ट्रपति की मदद करता है।

चीनी राष्ट्रपति का करीबी है रोका गया ‘शख्स’!

चीनी राष्ट्रपति के इस खास सहयोगी का नाम सन निंग बताया जा रहा है जिसने 2003 में विदेश मंत्रालय में ट्रांसलेटर के तौर पर शुरुआत की थी। दावा किया जा रहा है कि जब भी चीनी राष्ट्रपति किसी ख़ास विदेशी मेहमान से मिलते हैं तो उनके साथ सन निंग जरूर मौजूद रहता है। सन निंग को शी जिनपिंग के सबसे करीबी लोगों में माना जाता है।

सोशल मीडिया पर चीने राष्ट्रपति के सहयोग के रोके जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि किसी दूसरे देश में ट्रांसलेटर को रोका जाना अच्छी बात नहीं है, उन्हीं के जरिये तो राष्ट्राध्यक्षों के बीच बातचीत होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह वीडियो देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है। चीनी राष्ट्रपति के सहयोगी को जब रोका गया तो वह असहाय नजर आ रहे थे।