मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि ‘हिंदुत्व तो अभी नया-नया खतरे में आया है इस्लाम तो बरसों से खतरे में है।’ दरअसल जावेद अख्तर न्यूज चैनल आज तक के एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम की एंकर अंजना ओम कश्यप के द्वारा पूछे गए कई सवालों का जावेद अख्तर ने शानदार तरीके से जवाब दिया। जब कार्यक्रम की एंकर अंजना ओम कश्यप ने जावेद अख्तर से पूछा कि क्या हिंदुत्व खतरे में है? तो इसपर जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि ‘हिंदुत्व तो अभी नया-नया खतरे में आया है इस्लाम तो बरसों से खतरे में है। आपको मालूम नहीं कि इस्लाम हमेशा खतरे में रहता है यह हिंदुत्व तो अभी दो-तीन साल पहले ही खतरे में आया है।’
इसके बाद एंकर ने लेखक से पूछा कि क्या यह खतरा लोगों के समर्थन से बढ़ेगा या फिर घटेगा या आपको लगता है कि कुछ बदलेगा? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हिन्दुस्तानी वहीं करेगा जो उसके देश के लिए अच्छा है। एंकर ने उनसे फिर पूछा कि क्या करेगा हिन्दुस्तानी? जावेद अख्तर ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि, ‘जो बरसों की संस्कृति है वहीं अच्छी है। हमारे अंदर यहीं खूबी है कि हम बहुत चीजें बर्दाश्त करते हैं और हर तरीके की विचारधारा का सम्मान करते हैं। इसीलिए हमने विकास किया है। जो हमे फ्री थिंकिंग से रोकेगा वो इस देश का भला नहीं चाहता।’
एंकर ने जब इस शो में जावेद अख्तर से पूछा कि क्या हमारा देश बदल रहा है? इसपर लेखक ने कहा कि, ‘जो भी जिंदा है वो बदलेगा। जो मर गया है जो बेवकूफ है वो नहीं बदलेगा।’ उन्होंने कहा कि, ‘मेरा दिल से मानना है कि हमारे नौजवान हमसे बेहतर हैं। वो सच्चाई में विश्वास करते हैं बड़े-बड़े भाषणों और जुमलों में नहीं।’ इस कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब एंकर ने जावेद अख्तर से पूछा कि अयोध्या में क्या होना चाहिए? इसपर जावेद अख्तर ने बेबाकी से कहा कि वो किसी भी धर्म पर विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मुझे किसी भी धार्मिक जगह में दिलचस्पी नहीं है।
शहरों के नाम बदले जाने से संबंधित एक सवाल पर जावेद अख्तर ने कहा कि दरअसल इस देश में 100 -150 नए शहर बनने चाहिए। हमारे लिए जरूरी है कि अब पुराने शहरों के नाम बदलन की बजाए हम नए शहर बनाएं। पुराने शहरों का नाम बदल कर काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि ये सब बातें जल्दी ही खत्म हो जाती हैं। असल बात यह है कि आप शिक्षा, आर्थिक और स्वास्थ्य में कहां जाते हैं।
देखें वीडियो:
