पाकिस्तान सेना द्वारा भारतीय जवानों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता को लेकर भारतीय सेना से लेकर आम इंसान तक कोई निंदा कर रहा है और सरकार से माकूल जवाब देने की मांग कर रहा है। पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। योगेश्वर ने अपने ट्वीट में लिखा- “मृत शरीर को भी बर्बरता से क्षत-विक्षत करने के बाद भी अगर संपूर्ण भारत सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए साथ नही आता तो हम इस बलिदान के योग्य नहीं है।” योगेश्वर के ट्वीट के बाद यूजर्स उनके समर्थन में उतर आए हैं और सरकार से कार्रवाई करने की अपील की है। एक यूजर ने योगेश्वर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “अब तो निर्णायक लड़ाई लड़नी ही चाहिए और कितने सिर कटवाओगे मोदी जी… प्लीज अब खत्म करो बहुत हो चुकी बातचीत और दौरा।”

अपने अगले ट्वीट में दत्त ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए लिखा- “पाकिस्तानी कलाकार भारत मे पैसे कमाये, क्रिकेट खेले, युद्ध ने सैनिको को मारा, अब ये सारी बाते बहुत पीछे रह गयी। नृशंसता की हद पार हो गई।” पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा ट्विटर किंग कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय जवानों के सिर काटे जाने की घटना पर दुख जताया। सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। अगर छोटी खुराक कम नहीं कर रही है तो पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है।

https://twitter.com/BalamNegi11/status/859288968449404928

https://twitter.com/aasra_ngo/status/859287218476654593

https://twitter.com/monusapna/status/859294301783818240

https://twitter.com/jatinsaini2006/status/859288870118084609

सीजफायर उल्लंघन में दो जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस यानी डीजीएमओ स्तर की बातचीत हुई। दोनों ही अफसरों के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति, एलओसी के पास बीएटी के ट्रेनिंग कैंप और जवानों से बर्बरता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत पर ही सवाल उठाते हुए एलओसी पर फायरिंग के सबूत मांगे हैं।