हरियाणा के रोहतक में लघु सचिवालय परिसर में दो महिलाओं ने जूते-चप्पलों से हरियाणा पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। खबर है कि पुलिसकर्मी झगड़े के एक मामले में दोनों महिलाओं के डीडीपीओ के सामने पेश करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसपर दोनों महिलाओं ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मी संग मारपीट का यह वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने सुनारिया चौक निवासी राजो देवी और संतोष व उसके पति को लड़ाई-झगड़े के एक मामले में गिरफ्तार किया था। एएसआई समुंद्र सिंह इन तीनों आरोपियों को डीडीपीओ के सामने पेश करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान लघु सचिवालय परिसर में किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। जिसके बाद महिलाओं ने एसआई की जूते-चप्पलों के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी। बीच वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने बीच बचाव किया। मामले में आला पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान में लाया लिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मारपीट का शिकार हुए पुलिसकर्मी के शिकायत पर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्य नजर के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है। एक पुरुष सहित दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार क लिया गया है। जबकि तीसरी महिला आरोपी फरार है, उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।