सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करना कुछ लोगों की आदत होती है। वह अपने हर पल की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हालांकि रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची महिला ने एक फोटो शेयर कर दी, जिसके बाद उसके सामने लंबा बिल पहुंच गया। आगे पढ़िए कि आखिर महिला के साथ ऐसा क्या हुआ था!
चीन की एक महिला ने सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट की टेबल और खाने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद उसके 430,000-युआन (लगभग 60,000 अमेरिकी डॉलर) का बिल आ गया। 23 नवंबर को महिला अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने पहुंची थी, इसके बाद मिले बिल को देखकर वह हैरत में पड़ गई।
दरअसल महिला ने जब खाने के टेबल की फोटो शेयर की थी तो उसमें वह QR कोड भी शामिल था, जिससे खाना ऑर्डर किया जाता है। सोशल मीडिया पर वह QR कोड भी शेयर हो गया, इसके बाद लोगों ने खाना ऑर्डर करना शुरू कर दिया। महिला को जब पता चला कि उसकी एक छोटी सी गलती की वजह से यह सब हुआ है तो उसने तुरंत अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
महिला ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी दी। रेस्टोरेंट के मालिक ने महिला से अधिक चार्ज तो नहीं लिया लेकिन यह भी पता नहीं लग पाया कि ये ऑर्डर किसने किए। महिला की टेबल को बदल दिया गया और उसे एक नया QR कोड दिया गया, जिसके माध्यम से वह खाना ऑर्डर कर पायी।
महिला ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते समय सावधानी रखें क्योंकि इस तरह की गलती आपको जीवन भर के लिए सीख देती है। महिला की गलती की वजह से यह सब हुआ था, उसका ऑर्डर करने का कोई इरादा नहीं था, ऐसे में उसपर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं हुई। हालांकि उसने जरूर कहा कि QR कोड जितना सुविधाजनक है, उतना ही जोखिम भरा।