Emotional Viral Video: अगर प्यार और सम्मान हो तो पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो मौत के साथ ही खत्म होता है। आज के दौर में शादी को लेकर जिस तरह की खबरे आती हैं, उसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वे शादी करें या नहीं। दुखद घटनाओं ने लोगों का शादी जैसे खूबसूरत रिश्ते पर से विश्वास को हिला दिया है।

वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया

हालांकि, इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स को सुखद आश्चर्य हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि अगर कोई ऐसा साथ निभाने वाला मिले तो शादी का किसी खूबसूरत सपने जैसा बन जाएगा। वायरल वीडियो में दंपति के बीच का अटूट प्रेम दिख रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को छू लिया है।

गुरुग्राम की भीषण ट्रैफिक से बचने के लिए शख्स ने कंधे पर उठा लिया स्कूटर और फिर जो किया…, Viral Video देख यूजर्स रह गए दंग

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Flix.indian नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक महिला अपने दिव्यांग पति का बच्चों की तरह ख्याल रख रही है। वो व्हीलचेयर पर बैठे अपने पति को गोद में उठाती है और फिर अपने घर की ओर चल पड़ती है। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। वीडियो के आखिर में शख्स अपनी के गालों को चूमता है, जिसके बाद वो शर्मा जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 20 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स दंपति के बीच के प्यार को देखकर अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने दंपति की खूब तारीफ की है। साथ ही उनपर खूब प्यार लुटाया है।

गोद में नन्ही बिटिया को लेकर ऑटो चलाते दिखे पिता, Viral Video देख भर आया यूजर्स का दिल, बोले – आदमी अपने परिवार के लिए…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “यह महिला अपने पति के साथ कितनी खुश है। औरत निभाने पर आ जाए तो किसी भी परिस्थिति में अपने साथी का साथ नहीं छोड़ती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “हो सकता है कि मैं बीते कई दिनों से उदास हूं पर इस वीडियो ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है।” तीसरे यूजर ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि जब भी मेरे जीवन में प्यार आए वो कुछ इसी रूप में आए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह महिला असलियत में एक रानी है।”