इंसान नाम को लेकर अपनों के बीच पहचाना जाता है। मां-बाप अपने बच्चों का अच्छा नाम रखने की इच्छा रखते हैं। कहा जाता है कि नाम का जिन्दगी पर भी बहुत असर पड़ता है। इसी बीच एक महिला को अपने नाम की वजह से लोगों को सफाई देनी पड़ रही है। कई बार तो लोग उसके नाम पर विश्वास भी नहीं करते थे, ऐसे में उसे अपनी आईडी दिखानी पड़ती है।
महिला का ये नाम पड़ा कैसे?
एक महिला ने बताया कि उसका नाम, उसके पिता के फेवरेट अस्सी के दशक के बैंड, स्वीडिश सुपरग्रुप ‘ABBA’ के नाम पर रखा गया है। 1983 में जन्मी ‘अब्बा फ्लिंट’ का कहना है कि वह अपने जैसे नाम वाले किसी और से कभी नहीं मिली और उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या यह असली है? अब्बा दो बच्चों की मां हैं और वह कहती हैं कि अगर मेरे नाम को लेकर सवाल पूछने वाले सभी लोग £1 दिए होते तो मैं करोड़पति बन गई होती।
‘बचपन में हर कोई पूछता था सवाल’
अब्बा ने कहा कि मेरे पिता ने मेरा नाम चुना था क्योंकि वो कुछ अलग नाम रखना चाहते थे। वो बैंड के प्रशंसक थे और उन्होंने सोचा कि मुझे अब्बा कहना बहुत अच्छा साबित हो सकता है। महिला ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो हर कोई मेरे नाम पर सवाल उठाता था और इसके बारे में तरह-तरह टिप्पणी करता था। वो अक्सर कहते थे कि ‘अब्बा को बैंड पसंद है?’
अब्बा ने बताया कुछ लोग उसे अलग नाम जैसे अबीगैल बुलाते हैं लेकिन मुझे अबीगैल नाम से नफरत है और मैं हमेशा कहती हूं कि ‘नहीं, मेरा नाम अब्बा ही है’। मैंने कभी भी अपना नाम छुपाने या बदलने की कोशिश नहीं की। अगर मैं हर किसी को अपना नाम अब्बा बताती हूं तो मुझे हमेशा रोका या टोका जाता है, इसलिए मैं आमतौर पर अपना नाम ‘एब्स’ बताती हूं।
महिला का कहना है कि “मैं जहां जॉब करती हूं लोग अक्सर पूछते हैं कि तुम्हारा असली नाम क्या है? और मुझे उन्हें बताना पड़ता है कि अब्बा मेरा असली नाम है। उन्हें लगता है कि यह एक उपनाम है। मुझे अपना नाम सच साबित करने के लिए कई बार आईडी दिखानी पड़ती है। उसने यह भी कहा कि नाम को लेकर सवाल पूछे जाने पर मैं कभी नाराज नहीं होती क्योंकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जो मेरे इस नाम की खूब तारीफ करते हैं।